Hindi Old Song – Aaye Ho Meri Jindagi Mein Lyrics Song – Lyrics आए हो मेरी जिंदगी में लिरिक्स गीत इस Hindi Old Song आप इसे प्यार करेंगे।

आए हो मेरी जिंदगी में लिरिक्स गीत
आए हो मेरी जिंदगी में, तुम बहार बनके
मेरे दिल में यूं रहना, तुम प्यार प्यार बन के
आँखों में तुम बस हो, सपने हज़ार बन के
मेरे दिल में यूं रहना, तुम प्यार प्यार बन के आए हो
मेरे साथी मेरे साजन, मेरे साथ यूं ही चलना
बदलेगा रंग जमाना, पर तुम नहीं बदला
मेरी मांग यूं ही भरना, तारे हजार बन के
मेरे दिल में यही रहना, तुम प्यार प्यार बन के
आगर मैं जो रूट जाओ, तो तुम मुझे मनाना
थामा है हाथ मेरा, फिर उमर भर निभाना
मुझे छोड के ना जाना, बड़े हज़ार कर के
मेरे दिल में यूं ही रहना तुम प्यार बन के आए हो