Hindi Latest Song — TUM HI HO Lyrics – Aashiqui 2 | Aditya Roy Kapoor, Shraddha Kapoor Is the lyrics of this Hindi Latest Song are given below along with the video. You’ll love it.

तुम ही हो – Aashiqui 2 Song Lyrics In hindi
हम तेरे बिन अब रह नही सकते तेरे बिना क्या वजूद मेरा हम तेरे बिन अब रह नही सकते तेरे बिना क्या वजूद मेरा तुझसे जुदा गर हो जाएँगे तो खुद से ही हो जाएँगे जुदा क्यूंकी तुम ही हो अब तुम ही हो ज़िंदगी अब तुम ही हो चैन भी, मेरा दर्द भी मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो तेरा मेरा रिश्ता है कैसा इक पल दूर गवारा नही तेरे लिए हर रोज़ है जीते तुझको दिया मेरा वक़्त सभी कोई लम्हा मेरा ना हो तेरे बिना हर साँस पे नाम तेरा क्यूंकी तुम ही हो अब तुम ही हो ज़िंदगी अब तुम ही हो चैन भी, मेरा दर्द भी मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो तुम ही हो… तुम ही हो… तेरे लिए ही जिया मैं खुद को जो यूँ दे दिया है तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला सारे ग़मो को दिल से निकाला तेरे साथ मेरा है नसीब जुड़ा तुझे पा के अधूरा ना रहा… क्यूंकी तुम ही हो अब तुम ही हो ज़िंदगी अब तुम ही हो.. चैन भी, मेरा दर्द भी मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो क्यूंकी तुम ही हो अब तुम ही हो ज़िंदगी अब तुम ही हो.. चैन भी, मेरा दर्द भी मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो |